Tuesday, 31 October 2023

परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की

आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।

पृथ्वी बेडौल और सुनसान पड़ी थी, और गहरे जल के ऊपर अंधियारा था; तथा परमेश्वर का आत्मा जल के ऊपर मण्डराता था।

तब परमेश्वर ने कहा, “उजियाला हो,”b तो उजियाला हो गया।

और परमेश्वर ने उजियाले को दिन और अंधियारे को रात कहा। तथा साँझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार पहला दिन हो गया।

तब परमेश्वर ने एक अन्तर करके उसके नीचे के जल और उसके ऊपर के जल को अलग-अलग किया; और वैसा ही हो गया

फिर परमेश्वर ने कहा, “आकाश के नीचे का जल एक स्थान में इकट्ठा हो जाए और सूखी भूमि दिखाई दे,” और वैसा ही हो गया।

No comments:

Post a Comment

पाप का परिणाम

तब यहोवा परमेश्वर ने पुकारकर आदम से पूछा, “तू कहाँ है? उसने कहा, “मैं तेरा शब्द वाटिका में सुनकर डर गया, क्योंकि मैं नंगा थाb; इसलिए छिप गया...